मिलाप कौशल/ज्वालामुखी/न्यूज हिमाचल 24
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत गांव पंचायत टिहरी के गांव कनूही में चोरी का मामला सामने आया है। पीड़ित सरताज सिंह ने बताया कि वो मंगलवार सुबह करीब 9 बजे अपने भाई के घर गांव चौकी में अपनी पत्नी के साथ गया था।
पीड़ित सरताज सिंह के अनुसार उनका बड़ा भाई रामेश्वर पिछले कुछ समय से बीमार चल रहा है तो उनका हाल चाल जानने के लिए मैं और मेरी पत्नी उनका हाल चाल जानने के लिए गए थे मैं वहां से अपने भाई की दवाई लेने हेतू ज्वालामुखी चला गया लेकिन जब मैं और मेरी पत्नी दोपहर करीब तीन बजे वापस अपने घर पहुंचे तो मैंने अपना मुख्य दरवाजा खोला और पाया कि घर का पिछला दरवाजा खुला हुआ था। मुझे शक हुआ कि कुछ गडबड है तो मैंने अपना कमरा खोला और पाया कि हमारे कमरे का सामान बिखरा हुआ है।
जब अलमारी देखी तो वो भी खुली हुई थी तथा उसमें रखे मेरी पत्नी के सोने व चांदी के गहने व नगद राशि नहीं है जिससे यह साबित हो गया कि किसी ने हमारे घर में चोरी कर ली है।
सरताज सिंह के अनुसार इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस थाना खुंडिया के तहत पुलिस चौकी मझीन के चौकी प्रभारी रवि दत्त शर्मा को दी गई।मझीन चौकी प्रभारी रवि दत्त शर्मा ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर स्थिति को देखा तो पाया कि घर का सामान बिखरा हुआ था व घर के अन्दर रखी अलमारी भी खुली हुई थी।
चौकी प्रभारी रवि दत्त शर्मा ने घर के सभी सदस्यों के ब्यान कलमबद्ध किए तथा आगामी कार्रवाई जारी रखी।आपको बताते चलें कि चौकी प्रभारी रवि दत्त शर्मा ने पहले भी चोरी जैसी दो से तीन घटनाओं की गुत्थी को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई है तथा कुछ ही समय में चोरों को ढूंढ कर उनके उपर उचित कार्रवाई की थी तथा उनको हवालात की हवा खिलाई थी।
