अंशुल शर्मा।बिलासपुर ।
पोलिंग पार्टिंयों की रवानगी के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप इंतजाम पुख्ता करें सभी रिटर्निंग अधिकारी सामान्य पर्यवेक्षक अजय गुप्ता ने झण्डूता व घुमारवीं में पालिंग पार्टीयों को भेजने के लिए किए गए इंतजामों की समीक्षा करते हुए यह बात कही। उन्होंने लोकतंत्र की मजबूती के लिए चलाए गए हस्ताक्षर अभियान के अन्तर्गत हस्ताक्षर पटट पर हस्ताक्षर कर लोगों से बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील है।
उन्होंने कहा कि मतदान पार्टीयों को भेजने से पहले बसों की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इस संबंध में की जाने वाली तैयारियों व प्रबंधों को समय पर पूरा किया जाना आवश्यक है। पोलिंग पार्टीयों को दी जानी वाली सामग्री की उपलब्धता भी समयबद्व तय कर लें अधिकारी। उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टीयों के रहने व खाने की व्यवस्था को भी प्राथमिकता प्रदान करते हुए सुव्यवस्थित करें। अधिकारी।
उन्होंने आज झण्डूता व घुमारवीं के स्ट्रांग रूम व मतदान केन्द्रों का भी निरीक्षण किया तथा वहां किए गए कार्यों की जांच की। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को व्यवस्थाओं को और अधिक चुस्त दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से किसी भी प्रकार की ढील न बरती जाए। मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता के लिए सभी संबद्व अधिकारी समन्यवय स्थापित कर कार्य पूर्ति के लिए सजगता के साथ काम करें।
