अंशुल शर्मा।सरकाघाट
बीजेपी ने महेंद्र सिंह और उनके परिवार को घर बिठाने की पूरी तैयारी कर ली है क्योंकि पार्टी उनकी असलियत को जान चुकी है।मंत्री और उनके रिश्तेदारों ने विकास के नाम पर जो सरकारी खजाने को लूटा।उनके पुत्र पुत्री पांच साल तक सरकारी गाड़ियों में दनदनाते रहे।यह जनता के सेवक नहीं लुटेरे हैं जिनको इस बार सबक सिखायेगी।सज्याओ पंचायत के रोसो गाँव में एक विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए प्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा निगम के पूर्व उपाध्यक्ष एवं धर्मपुर से कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रशेखर ने आरोप लगाया कि महेंद्र सिंह गांव गांव जाकर खूब प्रचार कर रहे हैं कि नड्डा ने उनके पुत्र को मंत्री बनाने का वायदा किया है चंद्रशेखर ने कहा कि नड्डा की बात पर कोई विश्वास नहीं करता।यह वही जेपी नड्डा हैं जिन्होंने कई मंचों से कहा था कि “पार्टी को हार मंजूर लेकिन नेतापुत्र को टिकट नहीं दिया जाएगा” । वह थूक कर चाटने वालों में से एक हैं।उन्होंने कहा कि उन्होंने जब अपना राजनीतिक जीवन शुरू किया तो धर्मपुर के एक एक गांव में बाहुबल के खिलाफ दस्तक दी थी।एक हारे हुए कैंडिडेट ने वो कर दिखाया जो खुद को सर्वश्रेष्ठ मंत्री कहता है।कांग्रेस प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि महेंद्र सिंह वीरों की धरती धर्मपुर के सबसे मौका परस्त और झूठे इंसान हैं।इस परिवार से छुटकारा पाने के लिए जहां जनता तैयार बैठी है वहीं भाजपा के सच्चे कार्यकर्ताओं ने भी उनके पुत्र को घर बिठाने का मन बना लिया है।
अगर महेंद्र सर्वश्रेष्ठ मंत्री तो धर्मपुर में हजारों परिवार गरीब क्यों-
खुद को सर्वश्रेष्ठ मंत्री कहने वाले महेंद्र सिंह बताएं कि धर्मपुर में हजारों परिवार भयानक गरीबी में जीवन क्यों जी रहे हैं? मंत्री के परिवार वाले, रिश्तेदार, बेटी जवाईं करोड़पति बन गए तो विकास हो गया।कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रशेखर ने कहा कि अगर महेंद्र सिंह में दम है तो वह किसी भी मंच पर आकर बहस कर लें।कांग्रेस नेता ने कहा कि इस परिवार और रिश्तेदारों ने हमेशा गरीबों को धमकाया।खुद मंत्री रहते महेंद्र सिंह ने सैंकड़ों प्रार्थना पत्र फाड़कर फेंके।यही गरीब लोग इनको सत्ता से दूर कर देंगे।पैसे के दम पर गरीबों को खरीदने की प्लानिंग कर रहे इस परिवार को हार का ऐसा सदमा लगेगा कि दुबारा चुनाव लड़ने की सोचेंगे भी नहीं।उन्होंने दावा किया कि यह परिवार गरीबों से झूठी हमदर्दी रखते हैं लेकिन पावर में आकर उन गरीब लोगों से नफरत करते हैं।
इसके अलावा कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रशेखर ने रोसो गरली चस्वाल वाहरू पिपली भडडू पाड़छु भेड़ी और जोडन में भी नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया
