रोजमैरी पब्लिक स्कूल हरिपुर में आयोजित हुआ वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह
न्यूज़ हिमाचल24/हरिपुर
रोजमैरी पब्लिक स्कूल हरिपुर में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन हर्षोल्लास से किया गया। जिसमें लगभग 1600 अभिभावकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई इस मौके पर मंच का संचालन स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य रूपाली व कृपाल द्वारा किया गया। इस मौके पर सेवानिवृत्त कर्नल अशोक कुमार पुंज ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की ब सेवानिवृत्त बीईओ विनोद पुंज ने बतौर विशेष अतिथि शिरकत की। रोजमैरी स्कूल प्रबंधन द्वारा मुख्यातिथि का स्वागत किया गया तथा उन्हें सम्मानित करने के साथ बन्दे मातरम गीत के साथ कार्यक्रम को शुरू किया गया। मुख्यातिथि ने सरस्वती मां के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित किया। इसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों का दौर शुरू हुआ जिसमें विद्यार्थियों ने वाहवाही लूटने वाले एक से बढ़कर कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्कूली विद्यार्थियों ने देशभक्ति गानें प्रस्तुत किये। भांगड़ा, गिद्दा, एकल गायन, कविता गायन, हास्य लघुनाटिका, एकल नृत्य व अन्य गतिविधियां कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहे। कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के विद्यार्थियों द्वारा दी गई कई प्रस्तुतियां उपस्थित जनसमूह की तालियां बटोरने में सफल रही। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में प्रस्तुत किया गया हिमाचली नाटी देशभक्ति थीम पंजाबी गिद्दा व भंगड़ा और अंत में शिव अघोरी तांडव ने अभिभावकों को झूमने पर मजबूर कर गया। इसके अलावा मोबाइल थीम पर प्रस्तुत किए गए एक एक्ट ने लोगों को मोबाइल फोन से होने वाली हानियां को बताया ।फौजियों पर बनी एक परफॉर्मेंस ने मुख्य अतिथि को खूब भावुक कर दिया। बॉलीवुड की धुनों पर थिरकते कक्षा नर्सरी एलकेजी यूकेजी व फर्स्ट के बच्चों ने उनके माता-पिता को खूब हंसाया व भावुक किया| इन सब गतिविधियों के उपरांत स्कूल के प्रधानाचार्य विवेक कौंडल ने वार्षिक रिपोर्ट का उल्लेख किया, जिसमें उन्होंने स्कूल की वर्ष भर की गतिविधियों व उपलब्धियों को सबके समक्ष रखा। कार्यक्रम के अंतिम दौर में मुख्यातिथि ने मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया। इसके उपरांत मुख्यातिथि ने अपने सम्बोधन में विद्यार्थियों को लक्ष्य प्राप्ति के लिए ईमानदारी व मेहनत के रास्ते को अपनाने की नसीहत दी। इस मौके पर रोजमैरी स्कूल प्रबंधन की ओर से मुख्य अतिथि को शॉल व समृति चिन्ह से सम्मानित किया गया ।इस मौके पर और भी कई विशेष अतिथि मौजूद रहे जिनमें आदर्श सूद मेहर चंद डॉ अनुज ओंकार चंद रतन चंद जगत राम जीवन कौंडल राजेंद्र पाल इंदू पुंज श्रीमती सरिता पुंज कामना पुंज वह रिटायर्ड कैप्टन रतन चंद व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
