यह कोई डबल इंजन की सरकार नहीं ,युवा विरोधी सरकार है — हरमीत बराड
अंशुल शर्मा।घुमारवी
हर वर्ष युवाओं को 2 करोड़ की नोकरियों देने की बात करने वाली भाजपा बहुत कम युवाओं को नौकरियों दे पाई है तथा आज 22 करोड़ के करीब युवा बेरोजगार बैठे हैं तथा केंद्र सरकार द्वारा अग्निवीर जैसी योजना चला कर देश के युवाओं के साथ भद्दा मजाक किया है । यह बात यूथ कांग्रेस की प्रदेश मीडिया प्रभारी हरमीत बराड ने घुमारवीं में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कही । उन्होंने कहा कि डबल इंजन की बात करने वाली सरकार में सभी युवा गृहणियां किसान बागवान त्रस्त हैं कांग्रेस के समय जो गैस का सिलिंडर 400 रुपए में मिलता था उसकी कीमत अब 1200 रुपए पहुँच चुकी है जो आम आदमी की पहुंच से बाहर है । भाजपा सरकार चंद पूंजीपतियों की सरकार बन कर रह गई है । उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर पहली ही कैबिनेट की बैठक में ओ पी एस बहाल की जाएगी , हर वर्ष 1 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा , हर विधान सभा क्षेत्र के लिये स्टार्ट अप योजना के अंतर्गत 10 करोड़ के बजट का प्रावधान किया जाएगा , 18 से 60 वर्ष की महिलाओं को 1500 रुपए मासिक पेंशन का प्रावधान किया जाएगा, 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली का प्रावधान किया जाएगा , शिक्षा का स्तर उठाने हेतु हर विधान सभा क्षेत्र् में 4 अंग्रेजी मीडियम के स्कूल खोले जाएंगे , हर गाँव मे मोबाइल क्लिनिक का प्रावधान किया जाएगा , 2 रुपए किलो के हिसाब से किसानों से गोबर व 10 किलो दूध खरीदा जाएगा ताकि उनकी आर्थिकी में सुधार किया जा सके ।
इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष रजनीश मेहता ,नितेश राणा, ज्वाला चौहान ,गौरी शंकर उपस्थित रहे है।
