किरण/ पधर( मंडी )पधर विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से निर्वाचन कार्य संपन्न करवाने के लिए द्रंग विधानसभा क्षेत्र के मतदान कर्मियों की चुनावी रिहर्सल का दूसरा चरण शुक्रवार को राजकीय महाविघालय नारला परिसर में संपन्न हुआ। इस चुनावी रिहर्सल में द्रंग विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखने वाले लगभग 1100 मतदान कर्मियों ने भाग लिया। और आज पोलिंग टीम को विधान सभा क्षेत्र की लिस्ट भी दे दी गई है। जहां उनकी विधान सभा चुनाव मे ड्यूटी लगनी है।पधर मे विधानसभा चुनाव की रिहर्सल में 03 सेक्टर मैजिस्ट्रेट तथा 13 सेक्टर ऑफिसर भी शामिल रहे।और आज गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नाला में आज जिन कर्मचारियों के चुनावों में ड्यूटी लगी है ।उन कर्मचारियों ने पोस्टल बैलट पर आज मतदान भी किया । निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम पधर संजीत सिंह ठाकुर ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने उत्तरदायित्व को पूरी गंभीरता से निभाने को कहा।निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम पधर संजीत सिंह ठाकुर ने बताया कि मतदान कर्मियों की जिनकी ड्युटी द्रंग विधान सभा क्षेत्र में चुनाव के लिए लगी है। वह पोलिंग टीम 8 नवंबर को शाम तक पहुंच जाएंगी और 9 नवंबर को पोलिंग टीम की रिहसल गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नारला में करवाई जाएगी।इस दौरान उन्होंने उपस्थित पीठासीन अधिकारियों, सहायक पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों को चुनावी कामकाज की बारीकियां समझाई।इस अवसर पर एसडीएम व निर्वाचन अधिकारी पधर संजीत सिंह ठाकुर नायाब तहसीलदार इलेक्शन तेज सिंह ठाकुर, तहसीलदार पधर नीलम कुमारी उपस्थित रहे।
