न्यूज़ हिमाचल24/हरिपुर
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रोज़मेरी पब्लिक स्कूल हरिपुर के छात्र-छात्राओं ने हरिपुर बाजार में एक रैली निकाली।इस रैली में नारों व पोस्टरों की मदद से मतदाताओं को वोट डालने हेतु जागरूक किया गया।मताधिकार संबिधान द्वारा दिया गया एक ऐसा अधिकार है जिससे कि हम अपना भविष्य सुनिश्चित करते हैं।इसलिए ज्यादा से ज्यादा मात्रा में 12 नवंबर को अपने घरों से निकल कर मतदान करें।

