पहले दिन 250 वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगों ने घर पर डाले वोट
मंडी सदर विधानसभा क्षेत्र में 993 पात्र मतदाता घर पर कर सकेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग
मंडी 01 नवम्बर । विधानसभा चुनाव के दौरान 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों तथा दिव्यांगों की सुविधा के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने मतदान हेतु घर-घर जाकर पोस्ट बैलट की सुविधा के लिए मोबाईल मतदान अधिकारियों की टीमंे गठित की है । यह जानकारी निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम सदर रितिका जिंदल ने देते हुए बताया कि इस उद्देश्य के लिए सदर विधानसभा क्षेत्र में 12 टीमें गठित की है । उन्होंने बताया कि अभियान के तहत आज मंगलवार को 26 मतदान केंद्रों के तहत आने वाले 250 दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों के मत पत्र लिए गए ।
उन्होंने बताया कि अभियान के तहत 2 नवम्बर को खलाणू, कोट-एक,
धीयूण, कथयारी, सदोह-दो, कुटली, मराथू,रंधाड़ा, साई-2, चाम्बी, खलियार-2, पैलेस कॉलोनी-3 व 4, मझवाड-1, पुरानी मंडी-एक, लोअर भगवाहन, 3 नवम्बर को लागधार, कोट-2, भलेड़, धंयारी, कुटली, जनेढ़, बटाहर, बग्गी, कठलग, खलियार-2, समखेतर-एक, अप्पर सुहड़ा व समखेतर-2, सुहड़ा-1 व दो, मझवाड़-2, पुरानी मंडी-2, चंदेह, 4 नवम्बर को सरवाड़ी भुनाली, डवाहण, गुमाणु, बड़ागांव, धरयाणा, पंजेहठी, तल्याहड़-2, सेहली, बायर, समखेतर-3 व 4, सैण, कुठेहड़, मंगवाई-एक, 6 नवम्बर को सपलोह, सैण, बड़ागांव, कसाण, धन्यारा, सुक्कसाल, तल्याहड़, मंथाला, सतोहल, बायर, दरम्याणा-एक, थनेहड़ा-1 व 2, कोट, मंगावाई-दो व तीन, नेला, 7 नवम्बर को समराहण, लुहारड़ा, कोटली-एक, कसाण, सुक्कसाल, छनवारी, बलोह, लोट निचला, वायर, दरम्याना-1, खलियार-2, थनेहड़ा, कोट, डीपीएफ जंजोही, पड्डल-एक, शिल्हकीपड़, नेला जबकि 8 नवम्बर को डण्ढाल, कोटली-2, छनवारी, मनयाणा, मण्डवाहन, दरम्याना-2, अप्पर भगवाहन, थनेहड़ा-3 तथा पड्डल-2 मतदान केंद्रों के तहत आने वाले दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों के मत लेंगे ।
