उरला में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य लाल सिंह ने किया स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन।
किरण /पधर(मंडी)।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला उरला में एनएसएस शिविर के चौथे दिन स्वयं सेवकों ने आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर की साफ सफाई की।एकेडमिक सत्र में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य लाल सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने स्वयंसेवकों को समाज सेवा को सेवा भाव के साथ व्यवहारिक जीवन में अमल में लाने के लिए प्रेरित किया।वहीं नशे के खिलाफ जंग लड़ने का भी आह्वान किया।कहा कि नशा समाज को दीमक की तरह धीरे धीरे खोखला बनाता जा रहा है। युवा वर्ग नशे की चपेट में आकर अपना भविष्य धूमिल कर रहा है। आज कई प्रकार के सिंथेटिक ड्रग युवाओं को अंधकारमय जीवन की ओर धकेल रहे हैं।इस पर काबू पाने के लिए युवाओं को एक समाजिक प्रहरी बनकर जंग लड़नी होगी। जिस से आने वाली पीढ़ी सुरक्षित बच सके इस दौरान उन्होंने युवाओं को जीवन में नशा अमल में ना लाने का संकल्प भी दिलाया।इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य संजय शर्मा, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी पंकज कुमार और बंता देवी मौजूद रहे।
