हिमाचल प्रदेश पुलिस के हैड कांस्टेबल अनिल शर्मा को बंपर लॉटरी लगी है। पुलिस जवान ने T20 क्रिकेट विश्व कप में ड्रीम 11 पर एक करोड़ रुपए की राशि जीती है।बिलासपुर के रहने वाले अनिल शर्मा ने बुधवार को इंग्लैंड और आयरलैंड के मैच पर पैसे लगाए थे, इसमें एक करोड़ रुपये इनाम मिला है। मुख्य आरक्षी को नशा माफिया के खिलाफ संजीदगी से कार्रवाई करने पर डीजीपी डिस्क अवार्ड भी मिल चुका है। हालांकि,अनिल की टीम को जीत नहीं मिली, लेकिन वो 793 अंक लेकर नंबर एक रैंक पर आ गए। इसी वजह से एक करोड़ की राशि के हकदार बन गए। एक करोड़ की रकम जीतने की खबर फैलते ही हेड कांस्टेबल को बधाइयों का सिलसिला भी शुरू हो गया।
बता दें कि ड्रीम 11 एक गेमिंग से जुड़ी कंपनी है, इसमें खेलने वाले को वित्तीय नुकसान का जोखिम भो होता है।
