न्यूज़ हिमाचल24/हरिपुर
उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हरिपुर में चल रहा राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर शुक्रवार को संपन्न हो गया। इस मौके पर विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य भारत भूषण ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस मौके पर एनएसएस स्वयंसेवकों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा उपस्थित समूह का मन मोहा।
इस दौरान एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी जोगिंदर कुमार रव बीना देवी ने पिछले 7 दिनों में स्वयंसेवकों द्वारा किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई। इस दौरान थाना हरिपुर से एएसआई चमन लाल मौके पर उपस्थित होकर छात्र से स्वयंसेवकों को कानून संबंधित जानकारियां प्रदान की तथा नशे से दूर रहने का भी आह्वान किया। इस मौके पर स्कूल का अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा।
