विपुल गुप्ता, सुजानपुर, न्यूज हिमाचल 24
चुनावी गर्मियां सरगर्मियां तेज होते ही विधानसभा क्षेत्र सुजानपुर से प्रकाश सडयाल ने विधायक पद के लिए बतौर आजाद उम्मीदवार नामांकन भरने की तयारी कर ली है। प्रकाश सडयाल वर्तमान में भाजपा के शहरी इकाई सचिव हैं साथ ही चमयाना केंद्र अध्यक्ष तथा जिला एपीएमसी के सदस्य हैं।
सागर होटल में हुई प्रेस वार्ता में प्रकाश सडयाल ने क्या की वे पिछले कई वर्षों से तन मन धन से पार्टी की सेवा कर रहे हैं तथा विधानसभा क्षेत्र के लोगों के बीच उनकी अच्छी खासी पैंठ है।
प्रकाश सडयाल ने कहा की पार्टी ने टिकट आबंटन में उनकी अनदेखी की गई है तथा साथ ही भाजपा में अपने सभी दायित्वों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें लगातार विधानसभा क्षेत्र की जनता के फोन आ रहे हैं तथा आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने के लिए लोगों द्वारा दवाब बनाया जा रहा है। जिस पर की वह जनता के फैंसले का स्वागत करते हुए चुनाव मैदान में उतरे हैं
साथ भी उन्होंने ये भी कहा है की वे अब किसी भी कीमत पर पीछे हटने वाले नहीं हैं। अगर क्षेत्र की जनता उन्हें चुनती है तो विकास के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे।
