अंशुल शर्मा ।सरकाघाट
धर्मपुर में आई दुविधा ! भाई रजत ठाकुर को मिला टिकट तो बहन वंदना ने दिया इस्तीफा बोली परिवारवाद परिवारवाद में हर बार बेटियों की ही बलि क्यों ली जाती है?
भाजपा ने बुधवार सुबह प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है जिसमे मौजूदा मंत्री महेंद्र सिंह के बेटे रजत ठाकुर को टिकट दिया गया है।लेकिन रजत ठाकुर की बहन ने नाराजगी नाराजगी जताते हुए इस्तीफा दे दिया।
सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि इस्तीफा बोली परिवारवाद परिवारवाद में हर बार बेटियों की ही बलि क्यों ली जाती है?
धर्मपुर सीट को महेंद्र सिंह का गढ़ कहा जाता है और वह बीते सात चुनाव यहां से लगातार जीतते आ रहे हैं. 1990 से लेकर 2017 तक उन्हें इस सीट से जीत मिली है। वे आजाद, कांग्रेस और भाजपा की तरफ से यहां से मैदान में उतरे और जीते हैं।हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों का ऐलान और टिकट आवंटन के बाद अब विद्रोह के स्वर भी उठने लगे हैं. कई सीटों पर टिकट ना मिलने पर नेताओं ने आजाद लड़ने का ऐलान कर दिया है. मंडी जिले की हॉट सीट पर धर्मपुर से भी कुछ हद तक नाराजगी देखने को मिल रही है ।बहन वंदना भी धर्मपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहती थी। पहले उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये एक पोस्ट किया जिसमें उनकी नाराजगी साफ झलक रही हैं।सायं को इस्तीफा भी सोशल मीडिया में पोस्ट किया है । वंदना ठाकुर मंडी जिला परिषद की सदस्य हैं. इसके अलावा, भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री भी हैं।वह भी चुनाव लड़ने की इच्छुक हैं लेकिन महेंद्र सिंह ने बेटी के बजाय बेटे को टिकट दिलवाया है।
मंगलवार देर रात को ही भाजपा के टिकट फाइनल हो गए थे. हालांकि, ऐलान बुधवार सुबह किया गया है। मंगलवार देर रात को वंदना ने फेसबुक पोस्ट पर लिखा कि दिल्ली से टिकट मिल सकते हैं, लेकिन वोट नहीं.लगातार इससे पहले भी वंदना और रजत के बीच खींचतान की खबरें उठती रही हैं। हालांकि, अब उन्हें टिकट नहीं मिला है। बता दें कि रजत ठाकुर बीते छह महीने से ही चुनावी प्रचार में जुटे हुए थे।वह लगातार विधानसभा क्षेत्र के दौरे कर रहे थे.
