किरण/ पधर/ मंडी
हिमाचल प्रदेश आंगनबाड़ी फेडरेशन के आह्वान पर सोमवार को द्रंग खण्ड की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवम सहायिकाओं ने सीटू के जिला उपाध्यक्ष एवम डलाह वार्ड जीप सदस्य रवि कांत तथा आंगनबाड़ी यूनियन की जिला उपाध्यक्षा सुदर्शना के नेतृत्व में पधर बाजार में रैली निकाली तथा अपनी समस्याओं को लेकर उपमंडलाधिकारी पधर के कार्यालय के बाहर जोरदार धरना प्रदर्शन किया।
इस दौरान सीटू के जिला उपाध्यक्ष रविकांत ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हाल ही में जो निर्णय लिया है कि प्री प्राईमरी स्कूलों में आंगनबाड़ी की भर्ती नहीं होगी। उसका यूनियन पूरजोर विरोध करती है और सरकार से मांग करती है कि प्री प्राइमरी स्कूलों में आंगनबाड़ी वर्करज व हैल्पर की नियुक्ति की जाए। इसके साथ साथ आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री प्राइमरी का दर्जा दिया जाए । उन्होंने कहा कि 45वें श्रम सम्मेलन की सिफारिसों को लागू करते हुए आंगनबाड़ी वर्करज एवम हैल्पर को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार ग्रेच्यूटी प्रदान की जाए। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष सुदर्शना और द्रंग ब्लॉक यूनियन की प्रधान नागो देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने यूनियन के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया था कि प्री प्राईमरी स्कूलों में आंगनबाड़ी की भर्ती की जाएगी। लेकिन अब उन्होंने यूनियन के विरोध में जो जनविरोधी फैसला लिया है अगर सरकार अपने इस फैसले को वापिस नहीं लेती है तो इसका खामियाजा सरकार को आने वाले चुनावों में भुगतना पड़ेगा।
