न्यूज़ हिमाचल24/हरिपुर
पुलिस थाना हरिपुर के प्रभारी नाजर सिंह ने कहा कि जिन लोगों ने अपने पास हथियार रखे हैं, वे उन्हें थाना में जमा करवाएं। आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर उक्त आदेश जारी किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र हरिपुर व चौकी रानीताल के तहत पड़ते क्षेत्र के हथियारधारक इस आदेश को गम्भीरता से लेकर जल्द अपने शस्त्र थाना में जमा करवाएं। उन्होंने चेतावनी जारी की है अगर कोई आदेशों की उल्लंघना करता है उसके विरुद्ध कार्रवाई नियमानुसार सम्भव है।
