अंशुल शर्मा ।पालमपुर।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार तथा जिला निर्वाचन अधिकारी कांगड़ा स्थित धर्मशाला निपुण जिन्दल के दिशा निर्देशों द्वारा 80 + आयु वाले वरिष्ठ मतदाताओं को उप मण्डल निर्वाचन अधिकारी पालमपुर डॉ० अमित गुलेरिया द्वारा सम्मानित किया गया।
साथ में उन्हें वोट डालने के महत्व की विस्तृत जानकारी दी । इस समारोह में लगभग 50 वरिष्ठ मतदाताओं ने भाग लिया । बाद में उप मण्डल निर्वाचन अधिकारी पालमपुर ने 100+ बुजुर्ग मतदाताओं के घर घर जाकर उन्हें शाल टोपी व् प्रशंसा पत्र सम्मानित भी किया। इस मौके पर निर्वाचन कानूनगो अनीश कुमार और स्वीप के अधिकारी सुधीर भाटिया भी मौजूद रहे।
