विपुल गुप्ता, सुजानपुर, न्यूज हिमाचल 24
सुजानपुर के विधायक और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा ने सुजानपुर के ऐतिहासिक चौगान में 29 सितंबर को सुबह 10:00 बजे आयोजित होने जा रही जन संकल्प रैली की तैयारियों की आज यहां समीक्षा की और इस बारे गठित की गई विभिन्न कमेटियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
उन्होंने इन तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
राजेंद्र राणा ने कहा कि इस जन संकल्प रैली को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है तथा कार्यकर्ता भी नए जोश से भरे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं व जनता से मिली फीडबैक के आधार पर वह यह बात दावे से कह सकते हैं कि प्रदेश में भाजपा सरकार की विदाई अब तय हो चुकी है तथा प्रदेश में भारी बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार आना भी निश्चित है।
राजेंद्र राणा ने कहा कि 29 सितंबर को सुजानपुर में जन संकल्प रैली के आयोजन को कामयाब बनाने के लिए संगठन के स्तर पर जो जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, उन्हें लेकर सभी पदाधिकारी जी जान से जुटे हैं और कार्यकर्ताओं में भी गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है ।