प्रदीप कुमार/रक्कड़/न्यूज हिमाचल 24
विधानसभा क्षेत्र जसवां प्रागपुर के तहत कलोहा में 26 सितंबर सोमवार को बाल रामलीला का आयोजन किया जा रहा है।
हर साल की तरह इस साल भी बाल रामलीला का आयोजन बहुत अच्छे तरीके से किया गया है।बाल रामलीला कमेटी के प्रधान प्रदीप कुमार ने बताया कि इस बाल रामलीला का शुभारंभ विनोद कुमार करेंगे। सोमवार से शुरू हो रही इस बाल रामलीला की समस्त कमेटी,सचिव कमल किशोर,मंगल सिंह ने बताया कि सोमवार को नवरात्रे भी शुरू हो रहे हैं तथा इसी दिन बाल रामलीला भी शुरू हो रही है। रामलीला कमेटी ने लोगों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस बाल रामलीला में हाजिरी लगाएं और प्रभु श्री राम की जीवन लीला का आनंद लें।
