विपुल गुप्ता, सुजानपुर, न्यूज हिमाचल 24
हमीरपुर कॉलेज में तैनात प्रोफेसर के खोए हुए आईफोन मोबाइल को सुजानपुर पुलिस की टीम ने ढूंढ निकाला है। करीब 50 हजार की कीमत वाले इस फोन को ढूंढने के बाद इसके मालिक प्रोफेसर शशि शर्मा के हवाले कर दिया है।
मोबाइल मालिक ने सुजानपुर पुलिस का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हीं के प्रयास है कि उनका खोया हुआ फोन उन्हें प्राप्त हुआ है। इस मौके पर थाना प्रभारी सतपाल शर्मा हेड कांस्टेबल अनूप शर्मा आरक्षी अजय कुमार एसआई पुष्पेंद्र कुमार मौके पर मौजूद रहे। जानकारी देते हुए हेड कांस्टेबल अनूप शर्मा ने बताया मोबाइल गुमशुदा संबंधित सूचना प्राप्त हुई थी जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस फोन को ट्रेस करके इसे ढूंढ निकाला है गुरुवार को मोबाइल मालिक थाना सुजानपुर में पहुंचा जिसके बाद पहचान इत्यादि करने पर यह फोन मोबाइल मालिक को दे दिया गया। बताते चलें कि सुजानपुर पुलिस लगातार बेहतरीन कार्य प्रणाली के दम पर थाना सुजानपुर का नाम रोशन कर रही है इससे पहले सुजानपुर पुलिस की टीम ने देर रात सुजानपुर शहर में पैसों से भरे बैग को कब्जे में लेकर उसे मालिक के हवाले किया था सुजानपुर पुलिस की इस बेहतरीन कार्यपणाली की हर तरफ प्रशंसा हो रही है।
