न्यूज़ हिमाचल 24
स्वास्थ्य विभाग मॉडल पीएचसी जंगल बेरी के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर सुरिंदर सिंह डोगरा की देखरेख में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जंदडु मे किशोर किशोरियों को स्वास्थ्य व राष्ट्र भक्ति की प्ररेणा दी गई।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत 10-19 वर्ष के किशोर एवं किशोरियों को किशोर स्वास्थ्य केन्द्रों के माध्यम से फैसिलिटी बेस्ड पीयर एजुकेटर कार्यक्रम के माध्यम से समुदाय स्तरीय सेवायें प्रदान करने का उद्देश्य रखा गया है जिसमे खेलकूद, वाद विवाद, पोस्टर बनाओ आदि कई प्रतियोगिताएं हुई।
इस दौरान मेडिकल ऑफिसर द्वारा किशोर किशोरियों के स्वास्थ्य की जांच भी की गयी और उनको स्वस्थ रहने के गुर भी बताएं गए.
एस.एल.टी. नीता चंदेल ने बच्चो का हेमोग्लोबिन चेक किया तथा साथ मे फीमेल हेल्थ सुपरवाइजर शक्ति चौहान,फीमेल हेल्थ वर्कर विद्या देवी, सुषमा देवी ओर शौरभ ठाकुर ने अपनी मौजूदगी मे इस कार्यक्रम को सही ढंग से चलाया
डॉक्टर डोगरा ने प्रिंसिपल व स्टाफ का आभार व्यक्त किया तथा उन्होंने बताया कि
राष्ट का निर्माण युवा का स्वस्थ होना ही है युवा स्वस्थ होगा तभी राष्ट्र का निर्माण कर पाएगा। उन्होंने बताया कीहे भारत के राम जागो, मैं तुम्हे जगाने आया हूँ,
सौ धर्मों का धर्म एक, बलिदान बताने आया हूँ ।
सुनो हिमालय कैद हुआ है, दुश्मन की जंजीरों में
आज बता दो कितना पानी, है भारत के वीरो में,
खड़ी शत्रु की फौज द्वार पर, आज तुम्हे ललकार रही,
सोए सिंह जागो भारत के, माता तुम्हे पुकार रही ।
रण की भेरी बज रही, उठो मोह निद्रा त्यागो,
पहला शीष चढाने वाले, माँ के वीर पुत्र जागो।
बलिदानों के वज्रदंड पर, देशभक्त की ध्वजा जगे,
और रण के कंकण पहने है, वो राष्ट्रभक्त की भुजा जगे ।
इस उद्घोष के साथ अपनी वाणी को विराम दिया।
सुरिंदर सिंह डोगरा ने बताया कि इस मौके पर 61 बच्चो का हेमोग्लोबिन चेक किया गया जिसमें 5 से 10 बच्चो के बीच अनीमिया की शिकायत पाई गई।