
अंशुल शर्मा।सरकाघाट।
आज विश्वकर्मा दिवस पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भदरोता द्वारा प्रथम दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम पंचायत भद्रवाड की प्रधान सरला देवी ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की और उनके साथ पंचायत के अन्य सदस्य गण भी इस समारोह में उपस्थित रहे।
समारोह का शुभारंभ सरस्वती वंदना और दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। समारोह में संस्थान में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रशिक्षणार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। संस्थान के 2 प्रशिक्षणार्थियों अंकिता और सोनिया ने राज्य में आठवां और सातंवा स्थान प्राप्त किया उन्हें भी संस्थान की ओर से प्रशंसा प्रमाण पत्र जारी किए गए।
संस्थान की कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट ट्रेड की प्रशिक्षणार्थी अंकिता ने अपने विषय की थ्योरी में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए। विद्युत व्यवसाय में अंकिता शर्मा, सौरभ ठाकुर,और अंकुश ठाकुर फिटर व्यवसाय में नरेश कुमार, अनिकेत ठाकुर और बिना देवी सिलाई तकनीकी में सोनिया कुसुमा कुमारी और अनिता देवी कंप्यूटर ऑपरेटर प्रोग्रामिंग असिस्टेंट व्यवसाय में अंकिता शर्मा,विशाल शर्मा और मोनिका ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान संस्थान में हासिल किया। समारोह में 2019,2020,2021 के वर्ष में पास आउट हुए प्रशिक्षणार्थियों को टूल किट भी वितरित की गई। समारोह में प्रथम वर्ष के प्रशिक्षणार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर समारोह में चार चांद लगाए।
समारोह में प्रशिक्षणार्थियों के अभिभावकों ने भी भाग लिया। प्रधानाचार्य ने दीक्षांत समारोह को सफल बनाने के लिए संस्थान के सभी अनुदेशकों और स्टाफ मेंबर की सराहना की।संस्थान के प्रधानाचार्य ने पंचायत प्रधान से प्रशिक्षण संस्थान तक आने वाले 300 मीटर के संपर्क मार्ग को दुरुस्त करने का अनुरोध किया। प्रधानाचार्य ने बताया कि कल रविवार को माननीय मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश के द्वारा संस्थान के भवन का शिलान्यास वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरकाघाट के प्रांगण में किया जाना है अतः शीघ्र ही संस्थान को अपना भवन मिलने की पूरी संभावना है ।समारोह के अंत में संस्थान के वरिष्ठ अनुदेशक अनिल ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा और समारोह की समाप्ति की घोषणा की।