न्यूज़ हिमाचल24 कुल्लु
नेहरू युवा केंद्र कुल्लू (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के सौजन्य से सराज युवा मंडल अपर धारावेहड़ तथा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट द्वारा हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया इस दौरान कविता पाठ, कविता लेखन व भाषण इत्यादि प्रतियोगिताएं करवाई गई जिसमें युवा मंडल के सदस्यों और स्कूलों के विद्यार्थियों तथा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण के छात्र एवं छात्राओ ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत प्रधान खोखन टिकम राम और विशेष अतिथि के तौर मुकेश मेहरा,बीडीसी सदस्य नारा ठाकुर, मुख्य अध्यापक राजकुमार व एसएमसी प्रधान प्रेमचंद उपस्थित रहे।
कविता पाठ में दीवांशी ने प्रथम स्थान, दूसरा स्थान कोमल वर्मा ने और तीसरा स्थान अंकिता ठाकुर ने प्राप्त किया। कविता लेखन प्रतियोगिता में लेखराज ने पहला , अशोक कुमार ने दूसरा, टिकमू देवी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं भाषण प्रतियोगिता में विद्या ने प्रथम, चंपा देवी ने दूसरा और रमेश ने तीसरा स्थान हासिल किया। सराज युवा मंडल द्वारा सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए हिंदी पखवाड़ा के महत्त्व और इतिहास पर प्रकाश डाला ।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि 14 सितम्बर 1949 को संविधान सभा ने यह निर्णय लिया कि हिन्दी संघ सरकार की आधिकारिक भाषा होगी। क्योंकि भारत मे अधिकतर क्षेत्रों में ज्यादातर हिन्दी भाषा बोली जाती थी इसलिए हिन्दी को राजभाषा बनाने का निर्णय लिया और इसी निर्णय के महत्व को प्रतिपादित करने तथा हिन्दी को प्रत्येक क्षेत्र में प्रसारित करने के लिये वर्ष 1953 से पूरे भारत में 14 सितम्बर को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय हिन्दी- पखवाड़ा के रूप में मनाया जाता है।
इस कार्यक्रम में सराज युवा मंडल प्रधान युवराज , लेखराज, कमल किशोर, रमेश, प्रमोद ,नीमत राम, अशोक कुमार, नीरत सिंह, भागू , कमला देवी, टिकमू देवी , रितु , विद्या ,बंती,चंपा देवी , रूप दासी, होत राम, अमर नाथ व अन्य सदस्य मौजूद रहे।