विपुल गुप्ता, सुजानपुर, न्यूज हिमाचल 24
सुजानपुर नगर परिषद के वार्ड नं सात निवासी ने एयरटेल का मोबाईल टावर अपनी छत पर लगवाना शुरू किया है जिसका कार्य प्रगति पर है जिसका वार्ड सुजानपुर नगर परिषद के वार्ड नम्बर सात व आठ निवासी पुरजोर विरोध कर रहें हैं ।
बताया गया इस बाबत कृष्ण स्वरूप सहित नगर परिषद, एस.डी.एम सुजानपुर से भी बात की गई पर कार्य यथावत जारी है। नरेश कुमार, शशि शर्मा ,राजीव जसवाल , पुष्पा कुमारी, शशि-2, , वीना धीमान ,भुवनेश , रमेश, शांता, उर्मिला शर्मा, रूप लाल, बाबू राम , विकास ,गीतांजलि, निर्मला मेहता , निशा कुमारी, कुलदीप कुमार, सोमां देवी, चरण दास आदि का कहना है कि उन्हें डर है कि भविष्य में इस टावर की हानिकारक व घातक किरणें उनकी सेहत पर दुष्प्रभाव डालेंगी तथा यहाँ के निवासियों के स्वास्थय पर प्रतिकूल असर होगा । उन्होंने तत्काल प्रभाव से उपायुक्त हमीरपुर से एयरटेल कम्पनी के इस मोबाईल टावर को वार्ड नं सात, आठ के आबादी क्षेत्र से हटाने की संयुक्त मांग की है तथा कहा कि किसी भी सूरत में यह टावर यहाँ नहीं लगना चाहिये ।
