प्रदीप कुमार/ कलोहा
विधानसभा क्षेत्र जसवां प्रागपुर के तहत कलोहा में 15 सितंबर को हर साल की तरह इस बार भी विशाल दंगल का आयोजन किया जा रहा है।
कलोहा मेला कमेटी का कहना है कि यह मेला हर साल की तरह इस साल भी बडी धूमधाम से मनाया जा रहा है।इस मेले में कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित की जाती है तथा इस बार बड़ी माली जीतने वाले पहलवान को 121000 रूपए नकद व छोटी माली जीतने वाले पहलवान को 70000 रूपए नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।आपको बताते चलें कि इस मेले का लाइव प्रसारण न्यूज हिमाचल 24 पर किया जाएगा।
