विपुल गुप्ता, सुजानपुर, न्यूज हिमाचल 24
राजकीय महाविद्यालय सुजानपुर टिहरा में एन. सी. सी. कैडिट सीसी आदित्य शर्मा, सीओ साइना चौधरी, कैडिट प्रज्वल कैडिट शिवानी ठाकुर, कैडिट कुलदीप सिंह, कैडिट अजय
कैडिट खुश ठाकुर ने सीटीओ राजेश खरवाल और प्रधानाचार्य अजायब बनियाल की अगुवाई में
नौसेना शिविर लगाया
जोकि 29 अगस्त से 31 सितंबर तक चलेगा इसमें 1 एच.पी नेवल यूनिट एन.सी.सी बिलासपुर के कैडेट्स ने ग्रुप हैडक्वाटर शिमला की तरफ से इस नौसेना शिविर में भाग लिया इस शिविर में भिन्न भिन्न प्रकार के प्रतिस्पर्धा जैसे कि ड्रिल कंपटीशन शिप मॉडलिंग और कल्चरल इत्यादि होंगे।
