मिलाप कौशल/ खुंडिया/न्यूज हिमाचल 24
विधानसभा क्षेत्र ज्वालामुखी के तहत एक स्कूल में अध्यापक न हो होने की वजह से अभिभावक व स्कूल प्रबंधन समिति नाराज है। स्कूल प्रबंधन समिति का कहना है कि एक और सरकार जहां स्कूलों में बेहतर शिक्षा प्रदान करने के दावे करती है वहीं हकीकत कुछ और ही बयां करती है।
ज्वालामुखी विधानसभा की पिछड़ी पंचायत पीहडी के अधीन आने वाले राजकीय उच्च विद्यालय जुजपुर में शिक्षकों की कमी को लेकर एसएमसी प्रधान सुनील कुमार ने कहा कि हमारा विद्यालय कई वर्षों से शिक्षकों की कमी का दंश झेल रहा है यहां पर शास्त्री और ड्राइंग अध्यापकों के पद 8 से 10 वर्षों से रिक्त चल रहे हैं।
वहीं जुजपुर स्कूल के मुख्य अध्यापक ओमकार दत्त शर्मा ने कहा कि हम समय-समय पर रिक्त पदों की जानकारी शिक्षा विभाग को पत्राचार के माध्यम से देते रहते हैं लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
एसएमसी अध्यक्ष और अभिभावकों का कहना है कि अगर सरकार ने जल्द से जल्द इन पदों को नहीं भरा तो स्कूल में तालाबंदी की जाएगी और इसके साथ आगामी विधानसभा चुनावों का बहिष्कार भी किया जाएगा ।बच्चों की शिक्षा के साथ अब और खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
स्कूल के अध्यापक राकेश राणा ने कहा कि स्कूल की बिल्डिंग की हालत भी बहुत ही दयनीय है कभी भी कोई भी घटना घट सकती है जिसके बारे में अध्यापक वर्ग चिंतित रहता है इसके बारे में हमने कई बार शिक्षा विभाग,पीडब्ल्यूडी और एसडीएम ज्वालामुखी को सूचित किया मगर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई हाल ही में हिमाचल प्रदेश सरकार ने इस स्कूल का नाम शहीद रणजीत सिंह के नाम पर रखने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है जो कि सरकार का बहुत ही सराहनीय फैसला है। इस मौके पर अभिभावकों में शालू देवी कमल सिंह, जसवीर, विजय कुमार, अशोक कुमार, राकेश कुमार, रणजीत सिंह आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
