किरण /पद्धर (मंडी )
चौहरघाटी के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल रोपा में एक सितंबर से मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत वीरवार को विद्यार्थियों को ‘ हाथ कैसे धोए ‘ विषय पर बताया गया। इसमें विद्यार्थियों को सही तरह से हाथ होना सिखाया गया। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की कार्यकर्ता रंजना ने हाथ धोने के महत्व व इसके लाभ के बारे में छात्रों को बताया।
रोपा स्कूल की प्रधानाचार्या राजकुमारी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें सदैव स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए। खाना खाने से पहले व शौच के बाद साबुन से अच्छी तरह हाथ धोने चाहिए। खाना खाने से पहले हाथ न धोने से हमें अनेक तरह की बीमारियां हो सकती है।
साथ ही प्रधानाचार्या राजकुमारी ने करसोग में हुए अंडर- 14 जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में द्रंग-II ब्लॉक के छात्रों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर अपनी व स्कूल स्टाफ ,प्रबंधन समिति की ओर से सभी बच्चों को बधाई दी।अंडर-14 राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में रोपा स्कूल के दो छात्र अनिल (कबड्डी) और अंकित (योग) को चयनित होने पर बधाई दी।
