किरण/ पधर( मंडी )
पंचायत समिति द्रंग की त्रैमासिक बैठक में मंडी-पठानकोट एनएच की दुर्दशा का मामला जोर शोर से उठा। बैठक अध्यक्षा शीला ठाकुर की अध्यक्षता में समिति सभागार पधर में हुई। जिसमें 18 समिति सदस्यों ने उपस्थिति दर्ज करवाई।
पंचायत समिति उपाध्यक्ष कृष्ण भोज ने मंडी से जोगेंद्रनगर तक मंडी-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग खस्ताहाल है। लेकिन दो सप्ताह बीतने बाद भी मार्ग को दरुस्त करने के लिए एनएचएआई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है।
सड़क के किनारे के बरम पूरी तरह क्षतिग्रस्त है। जिससे दोपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने का अंदेशा बना हुआ है। इस बारे सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर और जिलाधीश मंडी को भेजा गया। उन्होंने कोटरोपी नाले के मलबे से पंदलाही गांव में एक साल पहले बनाए गए फुट ब्रिज के बह जाने का मामला रखा। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की सुविधा के लिए जल्द यहां फुटब्रिज तैयार किया जाए।
उन्होंने चौहारघाटी के सीनियर सकेंडरी स्कूल कथोग के क्षतिग्रस्त हुए भवन का भी मामला रखा। जहां दो सप्ताह से छठी, सातवीं और आठवीं की कक्षाएं नही चल रही है। प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने यहां जायजा तक नहीं लिया है।
पधर की पंचायत समिति सदस्य कविता चौहान ने तहसील में दो साल से तहसीलदार का पद खाली होने का मामला उठाया।
कुफरी के समिति सदस्य कश्मीर ठाकुर ने झनड़गलू से देव पाइंदल ऋषि मंदिर वाया परोटा-बह खस्ताहाल सड़क का मामला रखा।
पंचायत समिति सदस्य लेख राम ठाकुर ने कहा कि लोक निर्माण विभाग उपमंडल पधर में महकमे की कार्यशैली संतोषजनक नहीं है। जिससे ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। अधिकांश राजमार्ग खस्ताहाल हैं।
भुवनेश्वर ठाकुर ने मिड्ल स्कूल घटासनी खेल मैदान के आगे सुरक्षा दीवार लगाने की मांग रखी।
कृष्ण भोज ने सिविल अस्पताल पधर के पुराने भवन में चल रही ओपीडी को नए भवन में शिफ्ट करने की मांग रखी। पुराने भवन में नमी आने से मरीजों और तीमारदारों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
मसौली के बीडीसी सुनील कुमार ने जोगेंद्रनगर में जल शक्ति महकमे की खुले में बिछाई गई पाइप लाइन का मामला रखा। कहा कि पाइप लाइन खुली होने से जानमाल का खतरा बना हुआ है।
पंचायत समिति अध्यक्ष शीला ठाकुर ने स्वास्थ्य उप केंद्र मढ़ में एक साल से ताला रखने का मामला उठाया। यहां स्वास्थ्य उप केंद्र में कोई भी स्वास्थ्य कार्यकर्ता नहीं है।
नेर घरवासड़ा की सदस्य सविता कुमारी ने पंचायत में लोनिवि द्वारा ह्यूम पाइप न बिछाए जाने के चलते ग्रामीणों को आड़े आ रही समस्या का मामला रखा।
बैठक में खंड विकास अधिकारी एवं समिति के कार्यकारी अधिकारी राकेश पटियाल की मौजूदगी में पंचायत निरीक्षक संजय पराशर ने कार्रवाई दर्ज कर प्रस्ताव सबंधित महकमों को प्रेषित किए।
इस दौरान तहसील कल्याण अधिकारी जितेंदर सैनी, सहायक अभियंता जल शक्ति प्रकाश ठाकुर, कनिष्ठ अभियंता ऊर्जा कृष्ण चंद, वन परिक्षेत्र अधिकारी शिवम रत्न, पशु चिकित्सक, प्रारंभिक खंड शिक्षा अधिकारी प्रीतपाल वर्मा, स्वास्थ्य विभाग से एमओ डॉ. अमरीक सिंह, कृषि विषय बाद विशेषज्ञ पूर्ण चंद, उद्योग अधिकारी हरदीप सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
बैठक में पंचायत समिति द्रंग के अधीन जोगेंद्रनगर उपमंडल के पीडब्ल्यूडी और जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के समिति की बैठक में ना आने का कड़े शब्दों में संज्ञान लिया। बता दें कि जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र के 9 वार्ड पंचायत समिति द्रंग में शामिल हैं। लेकिन जोगेंद्रनगर के अधिकारी पंचायत समिति की बैठक से लगातार नदारद रह रहे हैं। इसके लिए पंचायती राज अधिनियम के तहत सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर ऐसे अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
