मिलाप कौशल/ ज्वालामुखी
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत गांव पंचायत टिहरी के प्रधान विरेन्द्र कुमार, उपप्रधान गुलेर सिंह की अध्यक्षता में सभी पंचायत वासियों ने उपमंडलाधिकारी ज्वालामुखी मनोज कुमार के माध्यम से हिमाचल प्रदेश सरकार को एक ज्ञापन सौंपा, उसमें यह कहा गया है कि गांव पंचायत टिहरी को अगर विकास खंड कार्यालय देहरा के साथ जोड़ा गया है तो हमारी पंचायत को एसडीएम कार्यालय ज्वालामुखी के तहत ही रखा जाए।
प्रधान विरेन्द्र कुमार व उपप्रधान गुलेर सिंह का कहना है कि तहसील खुंडिया में हाल में ही विकास खंड कार्यालय बनाया गया है तो अब वहां पर लोगों के माध्यम से सरकार से मांग की जा रही है कि खुंडिया के लिए एक एसडीएम आफिस भी दिया जाए प्रधान विरेन्द्र कुमार का कहना है प्रिंट मीडिया के माध्यम से एक खबर लगाई गई थी उसमें एसडीएम कार्यालय खुंडिया में खुलने हेतू लिखा गया था और उसमें गांव पंचायत टिहरी का नाम भी लिखा गया था। गांव पंचायत टिहरी के लोगों का कहना है कि अगर हमारा विकास खंड कार्यालय देहरा है तो हम एसडीएम कार्यालय खुंडिया में क्यों जाएं। लोगों का कहना है कि गांव पंचायत टिहरी का पटवार सर्कल टिहरी तहसील खुंडिया से हटा कर तहसील ज्वालामुखी से जोडा जाए।गांव पंचायत टिहरी के लोगों ने इस मुद्दे पर संज्ञान लेते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार को उपमंडलाधिकारी ज्वालामुखी मनोज कुमार के माध्यम से ज्ञापन सौंपा कि अगर एसडीएम कार्यालय खुंडिया में खुलता है तो हमें एसडीएम खुंडिया नहीं वल्कि ज्वालामुखी से ही जोडा जाए और अगर ऐसा नहीं किया तो गांव पंचायत टिहरी के सभी लोग इसका विरोध करेंगे।इस मौके पर गांव पंचायत टिहरी प्रधान विरेन्द्र कुमार, उपप्रधान गुलेर सिंह,केहर सिंह, सुरेश सेठी, पंकज कुमार, राकेश कुमार, सुरिंदर कुमार,देश राज पठानिया,प्रेम चंद, जगदीश चंद, जयचन्द, संजीव कुमार आदि मौजूद रहे।
