प्रदीप कुमार/कलोहा
विधानसभा क्षेत्र जसवां प्रागपुर के तहत गत रात को हुई भारी बारिश के चलते दो दुकानों में लैंडस्लाइड का मलवा घुस गया जिससे दोनों दुकानों को नुकसान पहुंचा है।
दुकान मालिक कमल किशोर और निक्का ने बताया कि यह दोनों दुकाने नेशनल हाईवे कलोहा में पैट्रोल पम्प के साथ हैं तथा रात को भारी बारिश के चलते हमारी इन दोनों दुकानों को नुकसान पहुंचा है साथ ही कहा कि हम लोग इन दुकानों से अपनी आजीविका कमाते थे अब दुकानों को नुकसान पहुंचा है तो हमारी आजीविका का साधन खत्म हो गया है।दुकान के मालिकों ने सरकार व प्रशासन से गुहार लगाई है कि उन्हें तुरंत सहायता दी जाए।
