अंशुल शर्मा।भराड़ी।घुमारवीं
भाग बिलासपुर अंचल घुमारवीं के संच हटवाड़ द्वारा रक्षाबंधन पर पुलिस थाना भराड़ी में संच प्रमुख मीना कुमारी की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
जिसमें संच प्रमुख मीना कुमारी, संच की मां मंजू शर्मा, आचार्या मंजू देवी ने पुलिस थाना भराड़ी में पुलिसकर्मियों से बहनों की सुरक्षा का रक्षासूत्र भेंट किया और बहनों की सुरक्षा के लिए आग्रह किया ।
सभी पुलिसकर्मी भाइयों का मुंह मीठा करवाया ।
इस मौके पर थाना प्रभारी दलीप चंद ने कहा कि बहनों की रक्षा के लिए पुलिस विभाग हमेशा तत्पर रहता है और रहेगा ।
इस मौके पर थाना प्रभारी दलीप चंद , एएसआई राजकुमार , एएसआई विजय कुमार , मुख्य आरक्षी चंद्रकांत , आरक्षी नीरज सिंह , प्रियंका , पूजा , गृह रक्षक करतार चंद , जनक राज शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।