ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष दीपक चौहान भी रहे मौजूद
यूथ कांग्रेस अध्यक्ष राज राणा के साथ पूरी यूथ टीम भी रही मौजूद
हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के महासचिव नीरज शर्मा ने भी सरकार को लिया आड़े हाथों
मिलाप कौशल/ज्वालामुखी
विधानसभा क्षेत्र ज्वालामुखी के तहत ज्वालामुखी ब्लाक कांग्रेस ने पूर्व विधायक संजय रत्न की अध्यक्षता में बढ़ती मंहगाई को लेकर रैली के माध्यम से रोष व्यक्त किया।
इस रैली में ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक चौहान ने भी भाग लिया तथा बीजेपी सरकार की जनविरोधी नीतियों को जनता के सामने नारों के माध्यम बताया।
इस रैली को लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह से शुरू करते हुए इसे उपमंडलाधिकारी कार्यालय ज्वालामुखी तक निकाला गया।
इस रोष प्रदर्शन रैली में पूर्व विधायक संजय रत्न, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष दीपक चौहान, हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव नीरज शर्मा,यूथ कांग्रेस अध्यक्ष राज राणा,लोक सभा कांगड़ा-चंबा के पूर्व उपाध्यक्ष विक्रम सिंह, महासचिव सादिक मौहम्मद,अजय कुमार,संजय धीमान व अन्य सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।