अंशुल शर्मा।घुमारवीं।
एसडीएम कायार्लय में रोजगार कायार्लय के साथ बड़े-बड़े सफेदे के पेड़ थे, जिन्हें बुधवार दोपहर के बाद कटवाया जा रहा था। लेकिन पेड़ घूम कर एसडीएम कार्यालय के ऊपर गिर गया ।जिससे कार्यालय एवं खड़ी गाड़ियों को काफी नुकसान झेलना पड़ गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पेड़ जब गिरने ही वाला था, तो उस समय पेड़ घूम गया और एसडीएम कायार्लय पर गिर गया। जिससे कायार्लय के बाहर खड़ी हुई गाड़ियों को काफी नुकसान हुआ है। साथ ही कायार्लय भवन को भी क्षति पहुंची है।
गनियमत यह रही कि उस समय कोई राहगीर और कोई चलती हुई गाड़ी नही आई, नही तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।