अंशुल शर्मा।घुमारवीं।
विधानसभा क्षेत्र घुमारवी में जल शक्ति विभाग के दो नए सेक्शन खोलने को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की घोषणा पूरी हो गई है।मुख्यमंत्री ने बीते माह घंडालवी में आयोजित कार्यक्रम में भगेड़ और कपाहड़ा में जल शक्ति विभाग के सेक्शन खोलने की घोषणा की थी।
मंत्रीमंडल से मंजूरी के बाद इसकी अधिसूचना भी जारी हो गई है। दोनों सेक्शन में जेई समेत 4-4 पद भी मंजूर किए गए हैं। इससे अमरपुर औहर, बकरोआ, फटोह ,छत , कपाहड़ा , कोटलु ब्राह्मणा करलोटी और पपलाह पंचायतों के लोगों को फायदा होगा।
जलशक्ति विभाग के घुमारवीं सब डिविजन के अंतर्गत 2 सेक्शन घुमारवीं में एक और दो जबकि भराड़ी सब डिविजन के तहत तीन संक्शन भराड़ी दधोल और हटवाड़ आते थे।
कई पंचायतों के लोगों को पानी के कनेक्शन लेने तथा पेयजल से सबंधित समस्याओं जैसे कार्यों को लेकर सेक्शन ऑफिस में पहुंचने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी।इससे उनके पैसे के साथ ही समय की भी बर्बादी होती थी।
इसके चलते संबंधित इलाको के लोग नए सेक्शन ऑफिस खोलने की मांग कर रहे थे।क्षेत्रवासियों की समस्या के समाधान के लिए खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भगेड़ व कपाहड़ा में सेक्शन ऑफिस खोलने का आग्रह किया था।
दोनों सेक्शन में जेई, वर्क इंस्पेक्टर, सर्वेयर व चौकीदार का 1-1 पद भी मंजूर हुआ है।उससे घुमारवी और भराड़ी सब डिविजन के तहत आने वाले सेक्शन की संख्या चढ़कर तीन और चार हो गई है।उन पंचायतों के लोगों ने सेक्शन ऑफिस खोलने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और खाद्य
आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग का आभार जताया है।