अंशुल शर्मा।घुमारवीं।
राजकीय आईटीआई बरठीं में आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया।स्टाफ के संग आईटीआई के प्रशिक्षुओं ने तिरंगा रैली के जरिये लोगों को हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया।
तिरंगा रैली के माध्यम से लोगों में देशभक्ति का जज्बा जागृत किया गया व घर घर तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित किया गया।आइटीआई के प्रांगण से हर घर तिरंगा के लिए रैली निकाली गई।
रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।हर घर तिरंगा अभियान के तहत राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अपील की गई।इस अवसर पर आईटीआई के प्रधानाचार्य भीम दास जी ने बताया कि इस महोत्सव के उपलक्ष्य में संस्थान में भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता,देश भक्ति गीत,व अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इस तिरंगा रैली में सभी स्टाफ के सदस्यों ने भाग लिया।