अंशुल शर्मा।बिलासपुर ।
देश के मूल मुद्दों(महँगाई बेरोजगरी) से ध्यान भटकाने का किया जा रहा प्रयास :एनएसयूआई*
*भाजपा के आग्रिंणी संगठन के रूप मे कार्य कर रही स्वतंत्र संस्थाए(ED, CBI) – एनएसयूआई*
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन इकाई घुमारवीं ने बुधवार को घुमारवीं मे केंद्र सरकार द्वारा लगतार केंद्र सरकार द्वारा स्वतंत्र ऐजेंसियो मे राजनीतिकरण व विपक्ष के नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी को बेवजह तंग करने के खिलाफ प्रदर्शन किया
एनएसयूआई के पदधिकारियों ने बताया की ऐसे समाचार जिनकी स्थापना आजादी के संघर्ष को और मजबूत करने के लिए पुरे देश के लोगों को जागरूक करने के लिए 1938 मे पुरे भारत वर्ष मे अलग अलग जगहों पर की गई
( Naitonal Heralad, नवजीवन, कौमी एकता समाचार पत्र), जिन समाचार पत्रों ने आजादी की लडाई मे अपना अभिन्न योगदान दिया मोदी सरकार उन समाचार पत्रों को खत्म करना चाहती है, उनकी विश्वसनीयता खत्म करना चाहती है तभी स्वतंत्रता की लडाई मे अपना योगदान देने वाले समाचार पत्रों का ढाल बना रही है,
वर्ष 2015 से तथाकथित स्वतंत्र संस्था(ED) National Herald मामले की जांच कर रही है लेकिन 2022 तक उनकी जांच ही खत्म नही हो रही, जब भी देश मे महंगाई, बेरोजगारी जैसे मामले पर सरकार जवाब नही दे पाती है तो ED, CBI सतासीन सरकार की ढाल बना कर उनके आग्रिणी संगठन की भूमिका मे आ जाते है और मूल मुद्दो से ध्यान भटकाने के लिए विपक्ष के नेताओं को जांच के लिए बुला लिया जाता है,
इस प्रकार कही ना कही स्वतंत्र एजेंसियों के अस्तित्व पर, उनकी विश्वसनीयता पर सवाल उठना लाजमी है, यही अभी मौजूदा मामले मे किया जा रहा है, और विपक्ष के नेताओं के ऊपर झूठे आरोप लगाकर मौजुदा मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए यह सब प्रोपेगेंडा अपनाए जा रहे हैं , कुछ गलत अगर इस मामले मे हुआ है तो क्या स्वतंत्र संस्था ED (Enforcement directrate) के लिए सात सालों (2015-22) का समय कम था जाँच के लिए यह सिर्फ देश के मूल मद्दों महँगाई, बेरोजगारी,अग्निपथ ,अग्निवीर से भटकाने का असफल प्रयास है
जिसका एनएसयूआई जिला बिलासपुर इकाई पुर जोर विरोध करती है इसकी अध्यक्षता घुमारवीं कैंपस अध्यक्ष रोहित चौहान ने की और इस दौरान विशेष रुप से जिला उपाध्यक्ष ईशान ठाकुर, जिला सोशल मीडिया चेयरमैन नितिन चड्ढा , पूर्व कैंपस अध्यक्ष गौरी शंकर ,महासचिव शिवांश ठाकुर ,सचिव अतुल, मनप्रीत विशाल ठाकुर, भारती ,शिवांश आदि उपस्थित रहे