किरण /पधर (मंडी)।
आम आदमी पार्टी द्रंग विधानसभा क्षेत्र के चौहारघाटी और पधर उपमंडल की सभी पंचायतों के प्रमुखों की बैठक पधर में एसबीआई ब्रांच के समीप 3 अगस्त बुधवार को सुबह 11 बजे बुलाई गई है।
बैठक में विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा की जाएगी। पंचायत अध्यक्ष बैठक में आवश्यक रूप से भाग लें ।
बैठक में प्रशांत शर्मा लोकसभा अध्यक्ष मंडी, राउत जिला मंडी अध्यक्ष, बलबंत सोनी मंडी जिला उपाध्यक्ष शिरकत करेंगे। वह पार्टी के कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर फीडबैक भी लेंगे। जानकारी आप द्रंग के संगठन मंत्री रेवत सिंह ठाकुर और महेंद्र गुलेरिया ने दी।