17 अगस्त को हिमाचल प्रदेश की राजनीति में नया अध्यक्ष जोड़ा जाएगा
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भरेंगे चुनावी हुंकार
मिलाप कौशल/ ज्वालामुखी
हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी चुनाव के रण में पूरी तरह से उतर चुकी है चाहे वो पंचायत स्तर पर कमेटी बनाना हो चाहे प्रदेश स्तर पर,संगठन निर्माण में पार्टी ने अपना नाम किया है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और राज्य टूरिज्म विंग के अध्यक्ष विकास धीमान ने बताया कि वुधवार 17 अगस्त को मनीष सिसोदिया दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और पंजाब के नवनियुक्त मुख्यमंत्री भगवंत मान प्रदेश को आम आदमी पार्टी की पहली गारंटी देने आ रहे हैं। विकास धीमान ने बताया कि आम आदमी पार्टी जो कहती है वो कर के दिखाती है और इसका उदहारण दिल्ली और पंजाब में है। मान सरकार ने जैसे पंजाब में बिजली के 300 यूनिट बिजली और मोहल्ला क्लीनिक की सौगात पंजाब की जनता को दे दी है और यह सब इसी तरह की गारंटी के तहत हुआ। अब हिमाचल की जनता सच्ची काम करने वाली सरकार को सत्ता में लाएगी। 17 अगस्त का यह कार्यक्रम हिमाचल की राजनीति का नया अध्याय लिखेगा।