धार स्कूल में रिटायर अध्यापक नीलमणि ने किया स्वयंसेवियों का मार्गदर्शन


किरण /पधर (मंडी)।


राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धार में चल रहे एनएसएस शिविर के चौथे दिन स्कूल से सेवानिवृत अध्यापक नीलमणि वर्मा ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। उन्होंने शिविर के दौरान शैक्षणिक जीवन से लेकर अध्यापक जीवन के अनुभव स्वयंसेवियों के साथ सांझा किए। उन्होंने एनएसएस कार्यकर्ताओं से स्वस्थ जीवन शैली अपनाने और नशे से दूर रहने का आह्वान किया।

नीलमणि वर्मा ने कहा कि नशे से दूर रहने पर विद्यार्थियों का मानसिक और बौद्धिक विकास होता है। अनुशासन में रहते हुए स्वयंसेवी सामाजिक सेवाओं का भी हिस्सा बने। उन्होंने शिविर के आयोजन को अपनी ओर से 11000 की प्रोत्साहन राशि दी। स्कूल प्रधानाचार्य किशोरी लाल ने मुख्यतिथि का स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया और स्वयंसेवियों का मार्गदर्शन करने के लिए नीलमणि वर्मा का आभार प्रकट किया। एनएसएस कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए किशोरी लाल ने कहा कि कहा कि एनएसएस की गतिविधियों में भाग लेने से स्वयंसेवियों में समाज सेवा की भावना पैदा होती है। नशे जैसी बुराइयों से दूर रहते स्वयंसेवी युवा पीढ़ी के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत बने।

समाज में अच्छा कार्य करते हुए स्वयंसेवी अपने माता पिता का भी नाम रोशन करें। कार्यक्रम प्रभारी ने विजय कुमार ने सात दिवसीय शिविर की रूपरेखा की जानकारी दी। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी प्रीति राक्ट, एसएमसी अध्यक्ष मीना देवी सहित स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top