अंकुश वशिष्ट/हरिपुर
लाखों की लागत से निर्मित उप डाकघर हरिपुर का नया भवन उद्घाटन के इंतज़ार में है। भवन बन कर तैयार हो चुका है। अब इंतजार उप डाकघर अपनी सेवाएं देने के लिए शुरू हो जाएगा। चूंकि यह गौर करने वाली बात है की हरिपुर के उपडाकघर का यह अपना भवन है, इससे पहले कई वर्षों से ये किराए के भवन में ही चल रहा है।
कई वर्षो उपरांत यह उपडाकघर अपने भवन में शिफ्ट होगा। वर्तमान में यह डाकघर हरिपुर के चौगान में एक किराए के भवन में कार्य कर रहा है, और जो नया भवन बना है वह हरिपुर के पुराने बाजार के समीप भरा तलाब के समीप बनाया गया है। इंतज़ार इस बात का है की कब यह भवन अपने कार्य के लिए शुरू हो जाएगा और जनता के लिए समर्पित होगा। गौरतलब है की इसके शुरू होते ही कर्मचारियों को भी कार्य हेतु अच्छे स्थान प्राप्त हो जाएंगे क्योंकि जिस जगह उस वक़्त यह उपडाकघर कार्य कर रहा है वहां सभी कर्मचारी एक ही दुकाननुमा कमरे में कार्य करते हैं। यहां अंदर का स्पेस बहुत कम है। वहीं लोगों को बैठने के लिए भी पर्याप्त जगह नहीं मिल पाती। महीने के पहले दिनों में जब यहां भीड़ एकत्रित होती है तो मुश्किल भी होती है। लोगों को खड़े होने का स्थान भी मुश्किल से मिलता है। वहीं जब देहरा स्थित डाकघर में मौजूद अधीक्षक बलवीर सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया की अभी तक आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं मिल पाई है की कब तक यह उपडाकघर नए भवन में शिफ्ट हो पाएगा, लेकिन कोशिश है की अतिशीघ्र इसे वहां पर शिफ्ट कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया भारतीय डाक विभाग द्वारा जो भी सेवाएं चलाई जा रही हैं वह सब लोगों को मुहैया करवाई जाएगी।
