वर्तमान समय में बढ़ गया है खेलों का औचित्य-संजय पराशर


स्वाणा में क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत

आनंद सूद, डाडासीबा हिमाचल प्रदेश

कैप्टन संजय पराशर ने कहा कि खेल हमें अनुशासन सिखाता है। खेल से भाईचारा एवं सामाजिक सौहार्द की भावना जागृत होती है। जसवां-प्रागपुर क्षेत्र की स्वाणा पंचायत में आयोजित 16 दिवसीय टूर्नामेंट के समापन समारोह में बतारै मुख्य अतिथि पधारे पराशर ने कहा कि खेल का मैदान ही है जो हमें हंसते, मुस्कुराते खेल-खेल में बहुत सी बातें सिखा देता है और जो सुखी व सफल जीवन निर्वहन के लिए भी आवश्यक है।

खेल खेल भावना को सिखाता है और एक दूसरे से मिल जुल कर रहना, प्रतिस्पर्धी का सम्मान करना, लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करना, जिजीविषा से आगे बढ़ना, सतत हार का सामना करने के बावजूद भी लक्ष्य की ओर बढ़ते रहना और अपनी जद्दोजहद से, भगीरथ प्रयासों से मंजिल को प्राप्त कर जीत के झंड़े गाड़ना आदमी खेल से ही सीखता है।

संजय ने कहा कि खेल कोई भी क्यों न हो, खेल भावना के बगैर उसका महत्व सीमित हो जाता है। आज जब परमाणु बमों के अंबार पर हम खड़े हैं तो खेल भावना का औचित्य और भी बढ़ जाता है। कहा कि खेल को खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल में एक हारता है एवं एक जीतता है। हार से निराश होने की जरूरत नहीं है बल्कि और भी अच्छे संकल्प के साथ आगे बढ़कर चुनौती का सामना करने की आवश्कता होती है। पराशर ने अपने संबोधन में कहा कि उन्हें भी अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए खेलों से ही प्रेरणा व प्रोत्साहन मिला। स्कूली शिक्षा के दौरान उन्होंने राष्ट्रीय स्तर तक खो-खो प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है तो अपने स्कूल की क्रिकेट टीम के विकेटकीपर भी रहे हैं।

इस टूर्नामेंट में कुल 22 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबले में चिंतपूर्णी की टीम ने जीत दर्ज करके खिताब पर कब्जा जमाया। टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए शीतला की टीम ने 15 ओवर में 197 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चिंतपूर्णी की टीम ने यह लक्ष्य 14 ओवर में ही प्राप्त कर लिया। इस टूर्नामेंट में मैच आफ दी सीरिज स्वाणा के सन्नी रहे। मैच समाप्ति के बाद विशेष समारोह में कैप्टन संजय ने विजेता- उपविजेता टीमों को कप प्रदान किया गया।

पराशर ने स्वाणा स्पोर्टस क्लब द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए बधाई दी तो स्वाणा पंचायत के वासियों को बाहर से आए खिलाड़ियों की बेहतर ढंग से मेजबानी करने के लिए आभार भी जताया। वहीं, स्वाणा स्पोर्टस क्लब के प्रधान मोंटी बाबा ने कहा कि कैप्टन संजय पराशर युवाओं के मार्गदर्शक व प्रेरणास्त्रोत हैं। कहा कि क्षेत्र के युवाओं से पराशर का इतना लगाव है कि वह बीच में अपना व्यक्तिगत विदेश का दौरा छोड़ कर विशेष रूप से इस टूर्नामेंट के समापन समारोह में पहुंचे।

इसके लिए क्लब पराशर का अाभार व्यक्त करता है। इस अवसर पर बाबा जग्गो कमेटी महंत रजनीश बाबा, संदीप शर्मा, बृज भूषण, तरुण शर्मा, प्रियांशु सरोच, सौरभ धीमान, संदीप शर्मा, निखिल, अभिषेक, सार्थक, शौर्य, अभिनव, अंशुल, मुकुल, अर्षित, संदीप, रक्षपाल, रक्कड़ के पूर्व प्रधान संजय, राजिंदर शर्मा, पूर्व प्रधानचपलाह जयकरण, सुखदेव सेठी व राजीव भी उपस्थित रहे।

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top