शिमला से दिल्ली और दिल्ली से शिमला चलने वाली वोल्वो बस सेवाओं के रूट में बदलाव, देखें शेड्यूल


शिमला से दिल्ली और दिल्ली से शिमला चलने वाली वोल्वो बस सेवाओं के रूट में बदलाव प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवहन निगम द्वारा शिमला से दिल्ली, दिल्ली से शिमला एवम् शिमला से चण्डीगढ़ एयरपोर्ट के लिए वोल्वो बसें चलाई जा रही है। ये बसें वर्तमान में शिमला से जाते हुए परवाणु, कालका, पिन्जौर एवम् चण्डीगढ़ जाती थी, ऐसे ही दिल्ली से आते हुए चण्डीगढ़, पिन्जौर, परवाणु, कालका से होते हुए शिमला पहुंचती थी। परिवहन निगम की वोल्वो बसों में सफर करने वाले यात्रियों

द्वारा यह प्रतिक्रिया दी गई कि कालका, पिन्जौर, परवाणु से जाते हुए वोल्वो बसें ट्रैफिक जाम में फंस जाती है जिसके कारण उनका व्यर्थ में एक से डेढ घण्टा खराब हो जाता है और यह मांग की गई कि वोल्वो बसों को कालका, पिन्जौर, परवाणु से न चलाकर पिन्जौर बाईपास से ही चलाया जाए। इसी तरह शिमला से दिल्ली जाने वाली एवम् दिल्ली से शिमला आने वाली वोल्वों बसों में आने वाले यात्री द्वार भी यह प्रतिक्रिया दी गई कि जिन यात्रियों ने सीधे शिमला से दिल्ली व दिल्ली से शिमला आना हो उन बसों को वाया चण्डीगढ़ और वाया कालका, पिन्जौर, परवाणु न भेजकर सीधा भेजा जाए, तो उनका यात्रा में लगभग दो घण्टे का समय बचेगा। यात्रियों का समय बचाने के लिए परिवहन निगम द्वारा शिमला से दिल्ली एवम् दिल्ली से शिमला चलने वाली वोल्वो बस सेवाओं के रूट में निम्न परिवर्तन किये जा रहे हैं:-

1. शिमला से दिल्ली व दिल्ली से शिमला चलने वाली प्रत्येक वोल्वो बस पिन्जौर बाईपास से होकर जाएगी। ये वोल्वो बसें कालका, पिन्जौर, परवाणु नहीं जाएगी।

2. दिल्ली से चलने वाली रात्रि 9:30 व 10:30 बजे की वोल्वो बसें जीरकपुर से सीधे पंचकुला होते हुए शिमला आएगी और ये दोनों बसें चण्डीगढ़ नहीं जाएगी ताकि दिल्ली से शिमला सीधे आने वाले यात्री समय से शिमला पहुंच सके।

3. शिमला से 9:45 प्रातः वोल्वो बस पंचकुला से ट्रिब्यून चौक चण्डीगढ होते हुए जाएगी एवम् शिमला से सांय 1:45 वोल्वो बस सीधी पंचकुला से जीरकपुर होते हुए सीधे दिल्ली जाएगी। इन बसों में यात्रा से दिल्ली पहुंचने में लगभग दो घण्टे की बचत होगी एवम् यात्री दिल्ली में ट्रको के खुलने के कारण जाम से बच कर यात्री मैट्रो सेवा पकड़ सकेगें।

4. शिमला से चण्डीगढ एयरपोर्ट वोल्वो बस सेवा आती-जाती बार पिन्जौर बाईपास पर चलेगी। इन सेवाओं के ट्रैफिक जाम के रास्ते में न चलने से यात्रियों के समय में बचत होगी और वे समय पर अपने गंतव्य पर पहुंच पाएगें। पिन्जौर, कालका, परवाणु से परिवहन निगम की वोल्वो बस में सफर करने वाले यात्री टीटीआर परवाणु या फिर पिन्जौर (दिल्ली- शिमला हाईवे) से इन बसों से यात्रा कर सकते है

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top