आनंद सूद, हिमाचल प्रदेश
जसवां:प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत समनोली के गाँव शिवपुरी में सड़क पर एक गाड़ी अचानक असन्तुलित होकर पलटने का मामला प्रकाश में आया है। बताते चलें की कड़ोआ गाँव के स्थानीय निवासी रिटायर्ड कर्नल राजेश्वर राठौर सहित 3 लोग इस गाड़ी में सवार होकर अपने घर वापिस लौट रहे थे कि अचानक शिवपुरी गाड़ी अंसतुलित हुई और एक ढांक के ऊपर चढ़ गई और पलट गई । गनीमत रही की हादसे में किसी को गम्भीर चोट तो नहीं आयी पर गाड़ी बुरे तरीके से क्षतिग्रत हो गयी है ।
गाड़ी चालक ने बताया की वह कोटला बेहड़ में किसी कार्यक्रम से वापिस अपने घर कड़ोआ आ रहे थे कि इसी बीच यह हादसा हो गया । स्थानीय लोगो की माने तो गाड़ी चालक की सूझ बूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया नहीं तो सामने आ रही एक बाइक भी इसकी चपेट में आ सकती थी ।