किरण /पधर (मंडी)।
भूतपूर्व सैनिक लीग इकाई पधर के चुनाव जिला उपाध्यक्ष कश्मीर सिंह भंगालिया की अध्यक्षता में संपन्न हुए। जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी वीरेंद्र चौहान ने बताया कि लीग के चुनाव जिला से आए हुए पर्यवेक्षक कैप्टन हेत राम शर्मा व कैप्टन चेत राम शर्मा की देख रेख में सर्व सम्मति से हुए।
जिसमें कैप्टन हेम सिंह को अध्यक्ष, कैप्टन चमन लाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कैप्टन नानक चंद को उपाध्यक्ष, कमांडो जितेंद्र कुमार को सचिव, जीवन सिंह सह सचिव, नरेंद्र कुमार कोषाध्यक्ष, रोशन लाल मुख्य सलाहकार, वीरेंद्र सिंह मीडिया सलाहकार तथा टेक चंद, देवेंद्र कुमार, सुरेंद्र पाल, हेम सिंह, गणेश कुमार, रवि सिंह व भीम सिंह को सदस्य चुना गया।