समाज सेवा के लिए अनुशासन का बीजमंत्र अपनाए स्वयंसेवी : घनश्याम ठाकुर


किरण /पधर (मंडी)।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धार में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर में विद्यालय के छात्र रहे पंचायत समिति सदस्य घनश्याम ठाकुर उर्फ भाऊ ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। स्वयं सेवियों को संबोधन में उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में विद्यार्थी समाज सेवा की भावना अपने में जागृत करें। इसके लिए स्वयसेवियों को समय के महत्व को समझना चाहिए और अनुशासन में रहते हुए आगे बढ़ना चाहिए।

उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने का आह्वान किया। सात दिन तक चलने वाले शिविर में स्कूल के 55 स्वयमसेवी भाग ले रहे हैं। शिवर के दौरान अनेकों सामाजिक गतिविधियों को अंजाम दिया जाएगा। मुख्यतिथी ने शिविर के आयोजन को अपनी ओर से 21000 की प्रोत्साहन राशि स्वयंसेवीयों को दी। उन्होंने पंचायत के माध्यम से स्कूल में रास्ते के निर्माण के लिए मनरेगा के तहत तीन लाख, पेयजल टैंक निर्माण के लिए 3 लाख, सुरक्षा दीवार के लिए 3 लाख की सेल्फ तैयार करने की बात कही।

कहा कि पंचायत के माध्यम से सभी विकास कार्यों की शीघ्र सेल्फ डाली जाएगी ताकि स्कूल परिसर में विकास कार्यों को बच्चों की सुविधा के लिए आगे बढ़ाया जा सके। प्रधानाचार्य किशोरी लाल ने मुख्यतिथि का स्वागत किया। पंचायत प्रधान यादविंदर कुमार, एस एम सी प्रधान मीना ठाकुर भी उपस्थित रही।

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top