विद्युत उपमण्डल ढलियारा के अन्तर्गत आने वाले सभी उपभोक्ताओं से विभाग ने अनुरोध किया है कि जिन उपभोक्ताओं ने तय तिथि तक बिजली के बिलों का भुक्तान नहीं किया है वह सभी उपभोक्ता दिनाँक 25.11.2023 तक अपने बिजली के बिलों को उपमण्डल ढलियारा या बिजली बोर्ड कि ऑनलाइन साइट के माध्यम से जमा करवा दे अन्यथा उपरोक्त दिनाँक के बाद डिफाल्टर उपभोक्ताओं के बिजली के कुनैक्शन बिना किसी पूर्व सूचना के अस्थायी तोर पर काट दिए जायेंगे। यह सूचना सहायक अभियन्ता विद्युत उपमण्डल ढालिआरा ई० मनीष कुमार सन्धू ने दी।