आनंद सूद, डाडासिवा हिमाचल प्रदेश
डाडा सीबा पुलिस चौकी के तहत बठरा गाँव के नजदीक देर रात एक टेंपो का चालक सब्जी बेचकर जौड़बड़ से बठरा अपने घर जा रहा था की अचानक बठरा लिंक रोड के पास जंगली जानवरों को बचाते हुए टेम्पो पलट गया। घायल चालक को 108 एंबुलेंस की सहायता से डाडा सीबा सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया है ।
सिविल हॉस्पिटल में चालक का उपचार किया जा रहा है । चालक की पहचान 27 वर्षीय विकास सुपुत्र नरेश कुमार निवासी बठरा के रूप में हुई है। इस हादसे में चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया है । उधर,इस संबंध में डाडा सीबा पुलिस चौकी के हेड कांस्टेबल अरुण कुमार ने बताया सूचना मिलने पर पुलिस मौके पहुंची है उक्त मामले की छानबीन की जा रही है।