मिलाप कौशल/ज्वालामुखी/ न्यूज़ हिमाचल 24
हिमाचल प्रदेश एनएसयूआई ने सौंपा नीरज राणा के हाथ महाविद्यालय खुंडियां व मझीन एनएसयूआई प्रभारी पद की कमान सौंपी है।
उपमंडल ज्वालामुखी के अंतर्गत तहसील खुंडियां की पिछड़ी पंचायत पीहडी के नीरज राणा को एनएसयूआई हिमाचल द्वारा रविवार को राजकीय महाविद्यालय खुंडियां व मझीन का प्रभारी नियुक्त किया। नीरज राणा ने प्रदेश के मुख्य्मंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू , ज्वालामुखी विधायक संजय रत्न, हिमाचल प्रदेश यूथ कांग्रेस सचिव सचिन ठाकुर, एनएसयूआई जिला कांगड़ा अध्यक्ष निखिल जमवाल, उपाध्यक्ष प्रीक्षित गोस्वामी का दिल की गहराइयों से धन्यवाद किया कि मुझे आपने संगठन के काबिल समझकर जिम्मेदारी सौंपी। नीरज राणा ने कहा कि मैं आपको पूर्ण विश्वास दिलाता हूं कि संगठन की मजबूती के लिए और आने वाले लोकसभा चुनावों में पूरी निष्ठा से कार्य करूंगा।नीरज राणा ने कहा कि वो हमेशा कांग्रेस पार्टी में एक छोटे से कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते आए हैं तथा भविष्य में भी एक कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते रहेंगे।
