टीम न्यूज हिमाचल प्रदेश।

न्यूज़ हिमाचल 24 व ऐ के एस मीडिया ग्रुप में हिमाचल प्रदेश में मिलकर कार्य करेंगे।देहरा स्थित रैन बसेरा में दोनों मीडिया ग्रुप के शीर्ष अधिकारी आनंद सूद व रमन कुमार में आपसी सहयोग में कार्य करने हेतु समझौता हुआ। आनंद सूद को ऐ के एस न्यूज़ चैनल में सब एडिटर का पद दिया गया जिसमें वह पूरे हिमाचल में चैनल का कार्य देखेंगे व नए क्षेत्रों में पत्रकारों की नियुक्ति करेंगे।
मिलाप चंद को ब्यूरो चीफ़ का पदभार दिया गया और उन्होंने कहा कि वह अपनी जिम्मेदारी का पूर्णतः निर्वहन करेंगे। अंकुश वशिष्ट को क्राइम रिपोर्टर का पद दिया गया,उन्होंने कहा कि हर छोटी से छोटी क्राइम खबर को चैनल के माध्यम से उजागर किया जाएगा। प्रदीप कुमार,गौरव शर्मा,सौरभ शर्मा,किरण,अंशुल शर्मा,विक्की को प्रेस रिपोर्टर का दायित्व दिया गया।
इस अवसर पर आनंद सूद ने कहा कि ऐ के एस न्यूज़ चैनल के माध्यम से प्रदेश की हर खबर को लोगों के समक्ष उजागर किया जाएगा व लोक कल्याण की खबरों को प्राथमिकता दी जायेगी।
ऐ के एस न्यूज़ चैनल के मुख्य संपादक रमन कुमार ने कहा कि हमारा न्यूज़ चैनल 2007 से कार्यरत है।हिमाचल प्रदेश में विस्तार हेतु न्यूज़ हिमाचल24 से मिलकर कार्य किया जाएगा, ताकि आने वाले समय में मिलकर हिमाचल प्रदेश में लोक कल्याण हेतु कार्य करके न्यूज़ की श्रेणी में अव्वल पहुंचा जाए।