स्वास्थ्य खंड शिक्षक सुरेश चंदेल ने बच्चों को दी जानकारी
मिलाप कौशल/ज्वालामुखी/न्यूज़ हिमाचल 24
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत स्वास्थ्य खंड चिकित्सा अधिकारी ज्वालामुखी डॉ संजय बजाज के आदेशानुसार वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिहरी में स्कूल के उपप्रधानाचार्य विनय कुमार की अध्यक्षता में विश्व मधुमेह दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर खंड स्वास्थ्य शिक्षक ज्वालामुखी सुरेश चन्देल ने स्कूल के बच्चों को बताया कि मधुमेह एक ऐसी बीमारी है जिससे शरीर की क्षमता काफी क्षीण हो जाती है इस बीमारी से शरीर में कार्य करने की क्षमता काफी कम हो जाती है ।चन्देल ने कहा कि मधुमेह एक बहुत खतरनाक बीमारी है और वर्तमान में हर 10 में से 1 व्यक्ति मधुमेह की बीमारी से ग्रसित है। मधुमेह ऐसी बीमारी है जो अधिकांश लोगों को अनुवांशिक होती है। यदि किसी परिवार में मधुमेह की बीमारी पहले से है तो उस परिवार में पीढ़ी दर पीढ़ी यह बढ़ती है। उन्होंने बताया कि मधुमेह मुख्यता पीड़ित व्यक्ति के रक्त में ग्लूकोज की मात्रा ज्यादा होने के कारण होती है और ऐसा तब होता है जब किसी व्यक्ति के शरीर मे इंसुलिन कम मात्रा में बनता है या इंसुलिन शरीर में नहीं बनता । उन्होंने बताया कि अत्यधिक प्यास लगना, बार बार पेशाब आना, कमजोरी आना, जख्म देरी से भरना, हाथों ,पैरों में खुजली वाले जख्म होना और दृष्टि का धुंधला होने को हम मधुमेह कह सकते हैं। उन्होंने कहा कि मधुमेह की बीमारी का पता हम खून की जांच और पेशाब की जाँच से लगा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस बीमारी से बचने का सबसे आसान तरीका खान पान और शारीरिक व्यायाम करने और दवाई का समय पर प्रयोग करके हम इस बीमारी से अपने आप को बचा सकते हैं।इस मौके पर स्कूल के बच्चों की भाषण प्रतियोगिता भी करवाई गई जिसमें प्रथम स्थान पर दीक्षा, द्वितीय स्थान पर ईशाना , तृतीय स्थान पर किट्टू रही। भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतियोगियों को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ईनाम भी दिए गए। इस अवसर पर स्कूल के उपप्रधानाचार्य विनय कुमार ने बच्चों को कहा कि मधुमेह बीमारी से बचने के लिए हमें अपने खान पान का विशेष ध्यान रखना चाहिए। ताकि इस बीमारी से हम अपने आप को बचा सकें और इस बीमारी के बचाव के लिए हमें अन्य लोगों को भी जागरूक करना चाहिए।इस अवसर पर स्कूल के अध्यापक करतार सिंह, मंजू , रमन कुमार, दिनेश कुमार ,राखी, मीना कुमारी, राज कुमारी, कृष्ण सूद, अभय कुमार, कुलधीर कुमार आशा कार्यकर्ता बिंदु कैथ,दीपिका शर्मा,अंजू वाला,ईश्ववरां देवी सहित स्कूल के 248 बच्चे उपस्थित रहे ।
